पंजाब17अक्टूबर*आन और शान की खातिर बेटी व दामाद उतारा मौत के घाट
-दोनों ने घर से भागकर कराई थी शादी
-शादी के बाद बहन के घर में रह रहे थे दोनों
शर्माअबोहर : अबोहर के गांव सप्पांवाली में एक प्रेमी प्रेमिका को मौत् के घाट उतारकर गांव के चौराहे के बीच फेंक दिया गया। मामला आनरकीलिंग का बताया जा रहा है। उधर, जैसे ही एक गाड़ी में सवार कुछ लोग लड़का-लडकी के शवों को बीच चौराहे में फेंक कर गए तो चौराहे के बीच स्थित सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए। इसके बाद गांव में शौक के साथ दहशत का माहौल बन गया। उधर, लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि दोनों की हत्या लड़की के परिवार वालों ने की है। उधर, घटना का पता चलने पर डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी राहुल भारद्वाज, एसपी एच समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा व शवों के चोटों के निशान को देखकर गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव चौराहे के बीच ही पड़े हुए थे क्योंकि लड़के के परिवार वालों का आरोप था जब तक हत्यारों को काबू नहीं किया जाता तब तक वह शवों को यहां से उठाने नहीं देंगे।
मृतक करीब 25 वर्षीय राेहताश कुमार पुत्र भगत सिंह के भाई विक्रम ने बताया कि वह माली जाति से संबंध रखते है। उसके भाई का गांव की ही लड़की सुमन पुत्री काली राम जोकि कंबोज बरादरी से संबंधित है। वह दोनों गांव के सरकारी स्कूल में कुछ साल पहले इक्कठे ही पढते थे के साथ पिछले लंबे समय से अफेयर चल रहा है व इसका बात पता उन्हें तो पता ही था कि लड़की के परिवार वालों की पता था। उनके आरोप अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था। मृतक के भाई विक्रम के अनुसार रोहताश व सुमन 28 सितंबर को घर से भाग गए व दोनों ने दिल्ली में जाकर 1 अक्टूबर को शादी कर ली। उनके आरोप अनुसार इस दौरान लड़की के परिवार वाले रोज उनके घर आकर उनको धमकियां देते थे कि या तो उन दोनों के बारे बता दोनों को ढूंढकर गांव के चौराहे पर ही लाकर ही मारेंगे व इस दौरान उन्होंने कई बार उनके परिवार को पीटा भी। विक्रम ने बताया कि शादी करवाने के बाद रोहताश व सुमन दोनों उसकी मोंगा के गांव रोहता में विवाहित ममता रानी पत्नी सुखचैन के घर पर आकर रहने लगे। उन्होने बताया कि इस बात की भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई और वह 20-25 अादमी गाड़ियों में पहुंचे व दोनों को वहां से उठाकर ले गए व दोनों को मौत की घाट उतार दिया व दोनों के शव सरेआम दिनदिहाड़े गांव सप्पांवाली के चौराहे के बीच लाकर फेंक कर फरार हो गए। जैसे ही शव चौराहे के बीच फेंके तो आसपास स्थित दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए व गांव में शौक व दहशत का माहौल पैदा हो गया। उधर, लड़के के परिवार वालों का कहना था कि जब तक हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक वह शवों को उठाने नहीं देंगे।
—–
उधर, पता चला है कि गांव रोहता निवासी मृतक के जीजे सुखदेव के बयानों पर मोगा पुलिस के निहालसिंह वाला उसके साले व उसकी पत्नी को किडनैप करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। डीएसपी राहुल भारद्वाज ने बताया कि दोनों को किडनैप कर हत्या कर गांव सप्पाांवाली में चौराहे में शव फेंके गए है व इसकी जांच की जा रही है व क्योंकि दोनों को किडनैप मोगा के गांव रोहता से किया गया था व इस लिए वहां की पुलिस को भी सूचना दी गई है व मोगा की पुलिस यहां पहुंच रही है।
More Stories
मथुरा23दिसम्बर24*गौरक्षको पर हुए लाठी चार्ज की विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह ने निंदा की।
मिर्जापुर:23 दिसम्बर 24 *तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटि जोन स्तरीय विराट किसान मेला संपन्न*
पीलीभीत23दिसम्बर24*यूपी के पीलीभीत से बहुत बड़ी खबर-