पंजाब16नवम्बर*सर्च अभियान के तहत बाप-बेटे से 260 नशीली गोलियां बरामद, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 16 नवंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत दिवस सीडफार्म कच्चा व पक्का में सर्च अभियान चलाया गया था। नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, सीडफार्म चौकी प्रभारी हरमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने पिता हरविंद्र सिंह उर्फ निंदू पुत्र बोहड़ सिंह, बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी पक्का सीडफार्म को 260 नशीली गोलियां सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 301, 15.11.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर5जुलाई25*विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण का मेला विष्णु शयनी एकादशी को होगा।
लखनऊ5जुलाई2025*बंद मकान में चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट।
देहरादून5जुलाई25*”मिशन संवाद” – पुलिस बल के मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल*