पंजाब15फरवरी24*थाना बहाववाला के हैडमुंशी मनदीप सिंह बने एएसआई
एसएसपी वरिंद्र सिंह व एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी ने स्टार लगाकर दी बधाई, मुंह मीठा करवाया
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व पंजाब के डीजेपी गौरव यादव ने मीटिंग कर ईमानदारी से डयूटी निभाने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत थाना बहाववाला में तैनात हैडमुंशी मनदीप सिंह को एएसआई पदोन्नत करने का नियुक्तिपत्र जारी किया। फाजिल्का के एसएसी वरिंद्र सिंह बराड़ व एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी ने मनदीप सिंह को स्टार लगाकर एएसआई बनने की बधाई दी व मुंह मीठा करवाया। उन्होंने एएसआई मनदीप सिंह को इसी तरह अपनी डयृटी ईमानदारी से निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्हें डीएसपी देहाती बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़, थाना बहाववाला के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह, एएसआई सुरिंद्र सिंह, एएसआई गरीश कुमार, सीआईए स्टाफ-2 प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, सीआईए स्टाफ एसआई मनजीत सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंस्पैक्टर राजवीर कौर, चौकी कल्लरखेड़ा प्रभारी एएसआई प्रगट सिंह, पटीसदीक प्रभारी लखबीर सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर नवीन कुमार, हैडमुंशी रसदीप सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई बलविंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह, नगर थाना 1 के प्रभारी नवप्रीत सिंह, एएसआई रणजीत सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान तेजिंद्र सिंह खालसा, राघव नागपाल, प्रवीण जुनेजा, लोकेश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार) आदि मौजूद थे।
फोटो:1, एएसआई बनने पर मनदीप सिंह को स्टार लगाते एसएसपी व एसपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*