पंजाब15फरवरी*थाना बहाववाला में पहली बार हैड मुंशी महिला अमृतपाल कौर नियुक्त
अबोहर, 15 फरवरी (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, एसपी हैड क्वार्टर मोहन लाल के दिशा निर्देशों पर थाना बहाववाला के मुंशी को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर महिला हैड कांस्टेबल मैडम अमृतपाल कौर को थाना बहाववाला का मुंशी नियुक्त किया है। उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है। अमृतपाल कौर को मुंंशी बनने पर उन्हें बधाई दी जिनमें थाना प्रभारी बलविन्द्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह, एएसआई सुरेन्द्र सिंह, चौकी सीतो गुन्नो के प्रभारी लखविन्द्र सिंह, चौकी बाजीदपुर भोमा के प्रभारी बलवीर सिंह, हैड कांस्टेबल ऊषा रानी, हैडकांस्टेबल सुनीता रानी व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।
फोटो : 03, अपना पदभार संभालते हुए अमृतपाल कौर।
————-
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना सुरीर*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना महावन*
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*