पंजाब14जनवरी*एसडीएम ने तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया
-लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाना परिवार में एकता का प्रतीक : एसडीएम बांसल
अबोहर, 14 जनवरी (शर्मा/सोनू): स्थानीय तहसील परिसर ममें लोहड़ी त्योहार एसडीएम श्री आकाश बांसल आईएएस सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट अबोहर, मनिंद्र सिंह तहसीलदार अबोहर, अविनाश चंद्र नायब तहसीलदार सीतो, श्रीमति हरदीप कौर सुपरिटेंडेंट रेवेन्यू, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट देसराज कंबोज व समस्त स्टाफ ने मिलजुल कर तहसील कंपलेक्स में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम आकाश बांसल ने लोहड़ी त्योहार मिलजुल कर मनाने पर खुशी जताई। श्री बांसल ने कहा कि कार्यालय स्टाफ, तहसीलदार कार्यालय, रेवेन्यू विभाग, सेवा केंद्र के सदस्यों द्वारा मिलजुल कर लोहड़ी पर्व मनाना परिवार में सुख शांति और प्रेम दर्शाता है।
अबोहर के तहसीलदार मनिंद्र सिंह व सीतो गुन्नो कमे नायब तहसीलदार अविनाश चंद्र ने भी सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। एडवोकेट देसराज कंबोज ने लोहड़ी अवसर पर शुभकामनाएं दी और स्टाफ की सराहना की। सुपरिटेंडेंट हरदीप कौर ने लोहड़ी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने पर मेहमानों व कार्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पटवार यूनियन के प्रधान प्यारा सिंह, कानूगो रामस्वरूप, एसडीएम कार्यालय के स्टाफ सदस्य मैडम सुनीता रानी, अंजू बाला, नीलम रानी, भूपिंद्र सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो 03 : लोहड़ का त्यौहार मनाते हुए एसडीएम, तहसीलदार व स्टाफ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी २६*रोड क्रास कर रहे युवक को बचाने के चक्कर मे अर्टिगा पलटी, दो घायल
अयोध्या २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में सघन चेकिंग अभियान
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६*झोलाछापों पर चलेगा डंडा, शिकायत मिलते ही कार्रवाई – मंत्री ओपी राजभर*