पंजाब13अक्टूबर*250 ग्राम अफीम आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 13 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा):खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एडीशनल प्रभारी बलजीत सिंह ने 250 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी महावीर पुत्र श्रवण कुमार वासी दौलिया थाना डुंगरगढ़, जिला बीकानेर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एडीशनल प्रभारी बलजीत सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने गंगानगर रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी। गांव दौलतपुरा से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान महावीर पुत्र श्रवण कुमार वासी दौलिया थाना डुंगरगढ़, जिला बीकानेर के रूप में हुई आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:6, अफीम आरोपी व पुलिस
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..