January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13अक्टूबर*डॉ. प्रगट सिंह से मारपीट कर गाड़ी लूटने के आरोप में दो काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब13अक्टूबर*डॉ. प्रगट सिंह से मारपीट कर गाड़ी लूटने के आरोप में दो काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब13अक्टूबर*डॉ. प्रगट सिंह से मारपीट कर गाड़ी लूटने के आरोप में दो काबू, पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 13 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): डीएसपी अबोहर कैलाश चंद शर्मा, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सीआईए स्टाफ फाजिल्का प्रभारी अमरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सीतो बाईपास पर डॉ. प्रगट सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी फक्रसर थैड़ी तहसील मलोट जिला मुक्तसर साहिब से मारपीट करने व उनकी गाड़ी छीन कर ले जाने के मामले में दो आरोपी जसदीप सिंह उर्फ जस बाबा पुत्र प्रताप सिंह वासी माछीवाड़ा फिरोजपुर, जसपाल सिंह उर्फ जस्सा पुत्र महेंद्र सिंह वासी फिरोजपुर बाघ बस्ती फिरोजपुर को जेल से प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर न्यायाधीश जसबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने आरोपियों को पहले दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद दोनों आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन का पुलिस रिमांड मिला। डीएसपी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद की गई है जबकि डॉक्टर की कार को खुर्द बुर्द कर बेच दिया। इसका इंजन ही मिला है। पुलिस रिमांड के दौरान तीन लोगों के नाम और शामिल किए गए हैं। डीएसपी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले ही 307, 302 व अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी अनुसार 9.03.22 को डॉ. प्रगट सिंह अपनी गाड़ी से राजस्थान की ओर जा रहा था। सीतो बाईपास पर युवकों ने आगे कार लगाकर डॉक्टर से मारपीट कर कार छीन ली थी। पुलिस ने डॉक्टर के बयानों पर मुकदमा नं. 31, 9.03.2022 भांदस की धारा 382 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, आरोपियों से बरामद कार, व डॉक्टर की कार का इंजन।

Taza Khabar