July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब12अगस्त*20 किलो पोस्त का तीसरा आरोपी रमनदीप सिंह काबू

पंजाब12अगस्त*20 किलो पोस्त का तीसरा आरोपी रमनदीप सिंह काबू

पंजाब12अगस्त*20 किलो पोस्त का तीसरा आरोपी रमनदीप सिंह काबू
अबोहर, 11 अगस्त(शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, एएसआई मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 20 किलो चूरा पोस्त के तीसरे आरोपी रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र बलजीत सिंह वासी कच्चा सीडफार्म को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों गुरविंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी कच्चा सीडफार्म अबोहर व सुरिंद्र पुत्र कृष्ण लाल वासी 11 डीएलपी धोलीपाल हनुमानगढ़ राजस्थान को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि पुलिस पार्टी अनाजमंडी गुरूद्वारा नानकसर टोभा की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि एक बलैरोगाड़ी पीबी03एक्स 6675 जिसपर पुलिस लिखा हुआ राजस्थान से आ रही है और उसमें पोस्त है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो कच्चा सीडफार्म निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रमन पुत्र बलजीत सिंह जो पूर्व पुलिस कर्मचारी है मौके से फरार हो गया था जबकि दो आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी कच्चा सीडफार्म अबोहर व सुरिंद्र पुत्र कृष्ण लाल वासी 11 डीएलपी धोलीपाल हनुमानगढ़ राजस्थान को पुलिस ने काबू कर लिया। 3 आरोपियों के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 234, 9.08.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह कर्मचारी हो या किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो। अगर आपके इलाके में कोई नशा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पंजाब को नशामुक्त रखने के लिए आपका सहयोग बहुत जरूरी है।
फोटो:3, बरामद बैलोरो, आरोपी व पुलिस पार्टी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.