पंजाब12अक्टूबर23*सिंह सभा कन्या स्कूल में महिला सुरक्षा एवम नशे पर सैमीनार करवाया
महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस वचनबद्ध-इंस्पेक्टर सुनील कुमार
सभी लड़किया अफसर बन का अपने माँ बाप का नाम ऊँचा करे-गगन चुघ
अबोहर, 12 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का पुलिस ने एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी के नेतृत्व में महिला सुरक्षा और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चला रखा है इसी कड़ी के तहत थाना सिटी एक प्रभारी सुनील कुमार ने सिंह सभा कन्या पाठशाला में महिला सुरक्षा और नशे के विरुद्ध सैमीनार लगा कर लड़कियों को जागरूक किया इस मौके पर समाजसेवी गगन चुघ भी उपस्थित थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा की किसी को कोई भी दिक्कत हो मेरे को सीधा बताये हमारी पुलिस आप की सुरक्षा के लिये 24 घण्टे हाजिर है यदि आप के परिवार में या आस पड़ोस में कोई नशा करता है तो उसका इलाज करवाने में मदद करे यदि आप नहीं करवा सकते तो हमे बताये हम उसका इलाज निशुलक करवाएंगे समाजसेवी गगन चुघ ने लड़कियों को पढ़लिख कर बड़ा अफसर बनाने के लिये प्रेरित किया और समय पर स्कूल आने और समय पर घर जाने के लिये समझाया पुलिस महिला कर्मचारी वीणा रानी ने 112 नंबर और महिला सुरक्षा पर अपने विचार रखे मंच संचालन डॉ बिंदिया नारंग ने किया
इस मौके पर प्रिंसिपल परमजीत कौर,वाईस प्रिंसिपल अमनकौर बरार,इन्पेक्टर सुनील कुमार,गगन चुघ,डॉ बिंदिया नारंग,सुमित नारंग,विनय गोयल एवम स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।
फोटो:4, बच्चों को सम्बोधित करते हुए इंस्पैक्टर सुनील कुमार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश
वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*