पंजाब11सितम्बर*अबोहर कोर्ट कम्पलैक्स में नैशनल लोक अदालत लगाकर कई मामले निपटाये गये
अबोहर, 11 सितंबर (शर्मा): पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ चीफ जस्टिस के दिशा निर्देशों पर लोगों के आपसी लड़ाई झगड़े व विवादों को निपटाने के लिए नैशनल लोक अदालत लगाने के निर्देश जारी किये थे। इन लोक अदालतों में बैंक लोन, पति पत्नी के झगड़े का निपटारा किया जाता है। जिला फाजिल्का के सीनियर सैशन जज तरसेम मंगला के नेतृत्व में अबोहर सबडिवीजन में आज नैशनल लोक अदालत लगाकर करीब 150 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अलावा बैंकों द्वारा लाखों रूपये रिकवरी किए गए। अबोहर सबडिवीजन के सीनियर न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुनील कम्बोज, रजनीश शर्मा व पूर्व प्रधान आर.एस. फोर की मौजूदगी में कई मामलों का निपटारा किया गया। दूसरी ओर न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में डॉ. पॉल मदान, डायरेक्टर होम्योपैथिक कॉलेज अबोहर, एडवोकेट हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, सीनियर एडवोकेट की मौजूदगी में मामलों का निपटारा किया गया। न्यायाधीश अर्जुन सिंह संधू की अदालत में समाजसेवी रिटायर्ड एसडीएम बी.एल. सिक्का, एडवोकेट प्रभजोत कालड़ा, रीडर सुनील, स्टेनो नवीन दूमड़ा की उपस्थिति में मामलों का निपटारा किया गया। न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में एडवोकेट रमेश शर्मा व समाजसेवी गगन चुघ की मौजूदगी में कई मामलों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, पूर्व प्रधान नरेंद्र गर्ग, बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र सेतिया, सैक्ट्री नवीन पूनिया, रवि कड़वासरा, अरूण मुंजाल, तेजिंद्र सिंह खालसा, भैया अजय गिल्होत्रा, आनंद गुप्ता, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकल मिढ़ा, एडवोकेट लीगल सर्विस अथॉरिटी देसराज कम्बोज, श्रवण कुमार, हरप्रीत सिंह, अरविंद बजाज, राजकुमार कुंडल, मंदीप सिंह, कुलदीप सिंह, रवि कड़वासरा, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, अमृतपाल तिन्ना, नवीन वाट्स, देवानंद सचदेवा, अशोक चराया, अमित असीजा बावा व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:7, नैशनल लोक अदालत में मामले निपटाते जज ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*
सुल्तानपुर7अगस्त25*नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार*
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..