पंजाब11नवमवर*खुईयांसरवर में सुनार की दुकान में चोरी करने के 7वीं आरोपी महिला को काबू किया
अबोहर, 11 नवंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने खुईयांसरवर में सुनार की दुकान पर घात लगाकर 2019 में बड़ी मात्रा चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने 7वीं आरोपी महिला अनीता रानी उर्फ सुनीता पुत्री जगपाल सिंह वासी बकैनवाला हालाबाद अमरपुरा लुधियाना को काबू कर न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उसे कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश जारी किये। खुईयांसरवर पुलिस ने 25.11.2019 को खुईयांसरवर सुनार के बयानोंं पर मुकदमा नं. 165/19 के तहत भांदस की धारा 457, 380, 411 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि सातवीं आरोपी अनीता रानी उर्फ सुनीता रानी को अब काबू किया है। जबकि इसी मामले में आठवीं आरोपी उसकी माता फरार बताई जा रही है।
फोटो: 2 पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा