पंजाब10जनवरी25*चैक बाऊंस के मामले में भूप कुमार बरी
अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 56600 रूपये चैक बाऊंस के मामले में भूप कुमार पुत्र मनी राम वासी कुलार के वकील श्रवण कुमार ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर फाजिल्का सोसायटी कोआप्रेटिव बैंक ब्रांच (एफसीसीबी)अमरपुरा के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चैक बाऊंस के आरोप के मामले में भूप कुमार को दोष मुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:1 अदालत से बाहर आते एडवोकेट श्रवण कुमार व भूप कुमार
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..