पंजाब10जनवरी25*चैक बाऊंस के मामले में भूप कुमार बरी
अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 56600 रूपये चैक बाऊंस के मामले में भूप कुमार पुत्र मनी राम वासी कुलार के वकील श्रवण कुमार ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर फाजिल्का सोसायटी कोआप्रेटिव बैंक ब्रांच (एफसीसीबी)अमरपुरा के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट श्रवण कुमार की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए चैक बाऊंस के आरोप के मामले में भूप कुमार को दोष मुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो:1 अदालत से बाहर आते एडवोकेट श्रवण कुमार व भूप कुमार
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश