पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): हाल ही में बनी अबोहर के आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटने लगी। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ऑन डाट कोरियर ने कहा कि आभा स्केयर में अभी बिल्डिंगें भी अच्छी तरह से बनकर तैयार नहीं हुई और नई सड़क अभी से टूटने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार ने इस सड़क को बनाने में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, आभा स्केयर को जाने वाले टूटी सड़क।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..