पंजाब08दिसम्बर23*अबोहर बार एसोसिएशन के चुनावों हेतू नॉमिनेशन फार्म 9 दिसंबर शनिवार को भरे जायेंगे
अबोहर, 08 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 दिसंबर को होने जा रहे हैं। 9 दिसंबर को नॉमिनेशन फार्म भरने की अंतिम तारीख होगी। चुनाव कमेटी के जसबीर सिंह जम्मू, मैंबर सुरीन कड़वासरा, राजकुमार कुंडल की मौजूदगी में फार्म लिए जायेंगे। फार्म वापिसी की तारीख 11 दिसंबर रखी गई है। बार एसोसिएशन में प्रधान पद पर लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री पद पर गौरव मुटनेजा, ज्वाइंर्ट सैक्ट्री गणेश राजौरा, कैशियर पद पर राजिंद्र कांटीवाल कल अपनी टीम के साथ नॉमिनेशन फार्म भरेंगे। बार एसोसिएशन के पूर्व आर.एस. फोर, पूर्व सैक्ट्री प्रकाश सिंह बराड़, सनजोत सिंह बराड़, हरिंद्र सिंह राणा, अनिल कामरा, प्रवीण धंजू, विजय कुमार जग्गा, जसबीर सिंह जम्मू, धर्मेंद्र बराड़, अशोक नरूला, मनप्रीत सिंह, गोबिंद लाल टुटेजा, पंकज खुराना व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:3, जानकारी देते वकील।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी