पंजाब08जनवरी25*शादी में DJ न बजाएं, शराब भी न पिलाएं और पाएं 21 हजार रुपये का नकद इनाम; पंजाब के इस गांव की अनोखी पहल*
* पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा फैसला लिया है।
* एक ऐसा निर्णय जिसकी आप भई सराहना करेंगे। दरअसल, बठिंडा जिले के बल्ले गांव की ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।
* पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी। यह निर्णय गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है।
*यह निर्णय क्यों लिया गया है, इस बात की जानकारी सरपंच अमरजीत कौर ने विस्तार से दी है।*
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*