पंजाब08जनवरी25*शादी में DJ न बजाएं, शराब भी न पिलाएं और पाएं 21 हजार रुपये का नकद इनाम; पंजाब के इस गांव की अनोखी पहल*
* पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा फैसला लिया है।
* एक ऐसा निर्णय जिसकी आप भई सराहना करेंगे। दरअसल, बठिंडा जिले के बल्ले गांव की ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।
* पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी। यह निर्णय गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है।
*यह निर्णय क्यों लिया गया है, इस बात की जानकारी सरपंच अमरजीत कौर ने विस्तार से दी है।*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें