पंजाब08जनवरी25*शादी में DJ न बजाएं, शराब भी न पिलाएं और पाएं 21 हजार रुपये का नकद इनाम; पंजाब के इस गांव की अनोखी पहल*
* पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में ग्राम पंचायत ने एक अनोखा फैसला लिया है।
* एक ऐसा निर्णय जिसकी आप भई सराहना करेंगे। दरअसल, बठिंडा जिले के बल्ले गांव की ग्राम पंचायत ने घोषणा की है कि जो परिवार शादी समारोह में डीजे और शराब नहीं परोसेंगे उन्हें 21 हजार रुपए नकद दिए जाएंगे।
* पंचायत यह राशि बतौर प्रोत्साहन उस परिवार को देगी। यह निर्णय गांव की भलाई और नशे के खिलाफ बतौर एक मुहिम की तरह लिया गया है।
*यह निर्णय क्यों लिया गया है, इस बात की जानकारी सरपंच अमरजीत कौर ने विस्तार से दी है।*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 मार्च25* टॉप-10 वांछित एवं 25 हजार के इनामी अपराधी पुलिस एवं STF ने किया गिरफ्तार।
पूर्णियां बिहार14मार्च25* होलिका दहन में पहुंचे आरक्षी अधीक्षक–कार्तिकेय के शर्मा।
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*