पंजाब08जनवरी25*मारपीट के आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के दो आरोपियों प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के 2023 के मामले में प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 ठाकर एमसी घर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने रितिक पुत्र सुभाषचंद्र वासी मातू राम कालोनी गली नं.3 फतेहाबाद हरियाणा हालाबाद आर्य नगरी गली 1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 30.12.23 को भांदस की धारा 323, 324, 325, 326, 148 के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M