पंजाब08जनवरी25*मारपीट के आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 09 जनवरी (शर्मा/ सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के दो आरोपियों प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मैडम प्रमिला रानी, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने मारपीट के 2023 के मामले में प्रदीप उर्फ राहुल पुत्र राजकुमार वासी गली नं.9 आर्य नगरी अबोहर, हनी पुत्र विजय कुमार वासी गली नं.5 ठाकर एमसी घर अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने रितिक पुत्र सुभाषचंद्र वासी मातू राम कालोनी गली नं.3 फतेहाबाद हरियाणा हालाबाद आर्य नगरी गली 1 अबोहर के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 30.12.23 को भांदस की धारा 323, 324, 325, 326, 148 के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*