पंजाब05नवम्बर23*सहजप्रीत उर्फ निरवैर सिंह व अमरजीत सिंह उर्फ निक्का उफै भैया को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
सहजप्रीत से पुलिस ने तीन पिस्टल, 5 मैगजीत व कारतूस बरामद किये थे
अबोहर, 05 नवंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपीडी मनजीत सिंह, डीएसपी अबोह अरूण मुंडन व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने सहजप्रीत उर्फ निरवैर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र मक्खन सिंह वासी डेरा बाबा नानक गुरदासपुर को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान सहजप्रीत सिंह से पुलिस ने उसके साथी अमरजीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र सुखदेव सिंह वासी चंडीगढ़ मोहल्ला कोटली सूरज मल्ली जिला गुरदासपुर को काबू किया था। दोनों आरोपियों से तीन पिस्टल, 5 मैगजीन व जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किये थे। इस मामले में थाना खुईयांसरवर पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गुमजाल बार्डरपर काबू करने में सफलता हासिल की थी। दोनों से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किये थे। फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि सहजप्रीत व अमनप्रीत बब्बर खालसा से लिंक है। रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो :3, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….