पंजाब03नवम्बर23*1450 नशीली गोलियों सहित काबू किये गये दोनों आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 3 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह ने 1450 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी संदीप कुमार पुत्र कुलवंत सिंह व डॉक्टर मोहित गुप्ता पुत्र सेरेस गुप्ता वासी शाहसतनाम पुर नगर फ्लैट नं. 37सी, बेगू रोड सिरसा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास गश्त कर रही थी कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैग लेकर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 1450 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र कुलवंत सिंह वासी उपकार कालोनी, गांव शाह सतनामपुर जिला सिरसा हालाबाद मसीजा तहसील ढबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। संदीप की निशानदेही पर दूसरे आरोपी मोहित गुप्ता पुत्र सेरेस गुप्ता वासी शाहसतनाम पुर नगर फ्लैट नं. 37सी, बेगू रोड सिरसा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 114, 30.10.2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
फोटो: 7, आरोपी व जानकारी देती पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*