पंजाब03जुलाई23*5500 नशीली गोली आरोपी नारायण सिंह को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी राजवीर सिंह ने 5500 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी नारायण सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी घटियांवाली बोदला जिला फाजिल्का को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार पुलिस ने 5500 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी नारायण सिंह के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 85, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*