पंजाब03जनवरी25*मनोकामना लॉटरी स्टॉल पर दो दोस्तों को 6 रूपये वाली लॉटरी से 45 हजार रूपये का ईनाम निकला
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू): रानी झांसी मार्किट अबोहर में स्थित मनोकामना लॉटरी स्टॉल व आरती बुक सैंटर से दो दोस्तों केश्व शर्मा और आदेश शाकय नेे नववर्ष पर 6 रूपये की लॉटरी खरीदी थी। इस लाटरी से उन्हें 45 हजार का इनाम निकला। लाटरी निकलने की सूचना उनहें इस समय मिली जब वे दोनों ही राजस्थान के खाटूश्याम में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए थे। दोनों दोस्त आज लाटरी सेंटर पर पहुंचे और अपना इनाम हासिल किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए गंगानगर रोड निवासी केश्व शर्मा और आदेश शाकय ने बताया कि उन्होंंने नववर्ष के उपलक्ष्य में रानी झांसी मार्केट स्थित मनोकामना लाटरी सेंटर से नागलैंड लाटरी की छह रुपए वाली टिकट खरीदी और यह लाटरी लेकर सीकर के खाटूश्याम मंदिर में बाबा के दर्शनों पर चले गए जब वे लाईनों में लगे हुए थे तो उन्हें मनोकामना लाटरी सेंंटर अबोहर के संचालक राघव नागपाल ने फोन कर बताया कि उनकी लाटरी के नंबर 33505 पर 45 हजार रुपए का इनाम निकला है। यह सुनते ही उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। इसके बाद वे मिठाई का डिब्बा लेकर लाटरी सेंटर पर पहुंचें और संचालकों का मूहं मीठा करवाते हुए अपना इनाम हासिल किया। दोनों दोस्तों ने बताया कि उन पर श्याम प्रभु की कृपा हुई है इससे पहले भी उन्हें कइ इनाम यहां से ली गई लाटरीयों से निकल चुके हैं। इधर मनोकामना लाटरी के संचालक राघव नागपाल ने कहा कि उनके पास केवल नागालेंड लाटरी ही नहीं बल्कि हर स्टेट की लाटरी मौजूद हैं। यह छह रुपए वाली लाटरी का ड्रा दिन में तीन बार निकलता है और अनेक लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। राघव ने बताया कि लाटरीयों के मामले में अबोहर शहर काफी लक्की है क्योंकि यहां पर अनेक लोगों को इससे पहले डेढ डेढ करोड तक की लाटरयिां निकल चुकी हैं।
फोटो:3, लॉटरी विजेताओं को पैसे सौंपते राघव नागपाल
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..