पंजाब03जनवरी25*एसएचओ सुनील कुमार ने सदर थाना पुलिस कर्मचारियों से की मीटिंग, नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू): सदर थाना अबोहर के प्रभारी सुनील कुमार ने पुलिस कर्मचारियों एएसआई कुलदीप सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई गरीश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों से मीटिंग कर नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गांवों के सरपंचों, पंचों व नंबरदारों से अपील की है कि यदि आपके इलाके में कोई नशा तस्करी या लूटपाट करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने लोगों से पंजाब को नशामुक्त बनाने की अपील की है।
फोटो:5 मीटिंग करते थाना प्रभारी सुनील कुमार।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..