पंजाब03जनवरी24*गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी को जेल भेजा
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार ने गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले आरोपी जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने ढाणी कड़ाका सिंह गुरूद्वारा की गुलक से पैसे चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को काबू किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली27अक्टूबर25*केंद्र ने सर्वोच्च न्यायालय से बाल विवाह पर प्रतिबंध को सभी धर्मों तक बढ़ाने का अनुरोध किया था।*
उन्नाव27अक्टूबर25*28.10.2025 को प्रातः 12ः30 बजे से तहसील हसनगंज, जनपद उन्नाव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।