पंजाब03जनवरी24*अमृत योजना के तहत अबोहर रेलवे स्टेशन को दिया जा रहा है भव्य रूप
यात्रियों के ठहरने सहित दी जायेंगी दर्जनों सुविधाएं
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : अबोहर के रेलवे स्टेशन का केंद्र सरकार का अमृत योजना के तहत नवनिर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही अबोहर रेलवे स्टेशन को भव्य रूप प्रदान कर लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। नए बन रहे स्टेशन पर लोगों ठहरने के साथ-साथ स्वच्छ जल, वाईफाई, भोजन सहित दर्जनों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अमृत योजना के तहत कई शहरों के रेलवे स्टेशनों को भव्य व आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत अबोहर स्टेशन का भी निर्माण हो रहा है।
फोटो:4, अबोहर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*