पंजाब03जनवरी24*अमृत योजना के तहत अबोहर रेलवे स्टेशन को दिया जा रहा है भव्य रूप
यात्रियों के ठहरने सहित दी जायेंगी दर्जनों सुविधाएं
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : अबोहर के रेलवे स्टेशन का केंद्र सरकार का अमृत योजना के तहत नवनिर्माण करवाया जा रहा है। जल्द ही अबोहर रेलवे स्टेशन को भव्य रूप प्रदान कर लोगों को समर्पित कर दिया जायेगा। नए बन रहे स्टेशन पर लोगों ठहरने के साथ-साथ स्वच्छ जल, वाईफाई, भोजन सहित दर्जनों सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अमृत योजना के तहत कई शहरों के रेलवे स्टेशनों को भव्य व आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत अबोहर स्टेशन का भी निर्माण हो रहा है।
फोटो:4, अबोहर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*