September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01जुलाई23*गुण्डागर्दी व दशहत फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू

पंजाब01जुलाई23*गुण्डागर्दी व दशहत फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू

पंजाब01जुलाई23*गुण्डागर्दी व दशहत फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू

अबोहर, 01 जुलाई (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी गुरविंद्र सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिला फाजिल्का में गुण्डागर्दी व दहशत फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हुए। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ अबोहर के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, एएसआई मिलखराज, हैडकांस्टेबल सिकंदर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने खुशकरण सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी कर्मपटी थाना कबरवाला जिला मुक्तसर से पुलिस 28.6.2023 को एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित काबू करने में सफलता हासिल की थी। खुशकरण सिंह से पुलिस रिमांड के दौरान उसका साथी राहुल पुत्र राजकुमार वासी आनंद नगरी गली नं.3 अबोहर से भी जिंदा कारतूस व पिस्टल बरामद किये गये जबकि खुशकरण सिंह रिमांड के दौरान एक देसी पिस्तौल व चार जिंदा व 6 चले हुए कारतूस बरामद किये। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं.68, दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से राहुल को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया जबकि खुशकरण को जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। एसएसपी अवनीत कोर सिद्धू ने बताया कि इन लोगों के किसी गैंगस्टर के साथ संबंध होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4 जानकारी देते एसएसपी व काबू किये गये आरोपी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.