पंजाब01जुलाई23*एसएसपी कार्यालय में हैडकलर्क जनकराज ने पदभार संभाला
अबोहर, 01 जुलाई (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का में एसएसपी कार्यालय में हैडक्लर्क जो सेवानिवृत हो चुके हैं। फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का कार्यालय में हैडक्लर्क जनकराज को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। इस अवसर पर लड्डू बांटे गए। उन्हें एसएसपी रीडर सुभाष चंद्र, एसएसपी रीडर बलजीत सिंह चीमा, एसपी हैडक्वाटर के रीडर कुंदन लाल, एसपीडी के रीडर संदीप सिंह, एसपी क्राईम एंड वूमैन के रीडर दविंद्र सिंह, सेना ब्रांच के प्रभारी प्रगट सिंह, सबइंस्पैक्टर राजिंद्र शर्मा, रीडर एसपी क्राईम एंड वूमैन नंदलाल, सदर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, सीआईए स्टाफ प्रभारी परमिंद्र सिंह, अबोहर प्रभारी गुरविंद्र सिंह, थाना बोदीवाला के प्रभारी सुनील कुमार, नगर थाना अबोहर के प्रभारी संजीव तरमाला, सबइंस्पैक्टर नवदीप शर्मा, थाना अबोहर के प्रभारी गुरचरण सिंह, सदर थाना प्रभारी गुरमीत सिंह, हरप्रीत सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
फोटो: 1, पद्भार ग्रहण करते जनकराज।
More Stories
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….