पंजाब01अगस्त*सामाजिक सुरक्षा व बालविकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह को सम्मानित किया
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): वल्र्ड मास्टर एथलैक्टिस चैम्पियनशिप में पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह ने जैवलिन थ्रो में सिलवर मैडल जीतकर पंजाब पुलिस का नाम रोशन किया था। रविवार को अबोहर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा व बालविकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को लखविंद्र सिंह से प्रेरणा लेकर खेलों में भाग लेना चाहिए तथा नशों से दूर रहना चाहिए। पूरे देश में 6 मैडल आए हैं जिनमें से एक मैडल लखविंद्र सिंह ने जीता है।
फोटो:2, लखविंद्र सिंह को सम्मानित करती मंत्री।
More Stories
मऊरानीपुर07अगस्त*उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले ग्राम सितौरा में लगी चौपाल।
मऊरानीपुर07अगस्त*सड़को पर डेरा जमाए बैठे व खड़े रहते अन्ना पशु
मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।