पंजाब01अगस्त*गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच मक्खन लाल को लेडीज पर्स मिला है, जिसका हो पहचान कर ले जायें
अबोहर, 1 अगस्त (शर्मा/सोनू): गांव आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् के मैंबर मक्खन लाल को एक लेडीज पर्स बाईपास पर मिला। उन्होंने कहा कि जिस किसी का यह पर्स हो वह उनके आलमगढ़ चौक बाईपास पर स्थित उनके आरे पर सम्पर्क करे और पहचान बताकर पर्स ले जा सकता है।
फोटो:3, मक्खन लाल पर्स दिखाते हुए।
More Stories
औरैया 07 अगस्त *नाजायज शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*
औरैया 07 अगस्त *जय देवी वर्मा हम सब के लिए प्रेरणाश्रोत-विपिन लोधी “डेविड*”
औरैया 07 अगस्त *स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना बूस्टर डोज मेगा कैंप आयोजित किए गए*