July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01अक्टूबर*पास्टर वैल्फेयर एसोसिएश ऑल इंडिया की ब्रांच का अबोहर में शुभारंभ

पंजाब01अक्टूबर*पास्टर वैल्फेयर एसोसिएश ऑल इंडिया की ब्रांच का अबोहर में शुभारंभ

पंजाब01अक्टूबर*पास्टर वैल्फेयर एसोसिएश ऑल इंडिया की ब्रांच का अबोहर में शुभारंभ
अबोहर, 01 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): अबोहर के अजीत नगर जम्मू बस्ती में आज पास्टर वैल्फेयर एसोसिएश ऑल इंडिया की ब्रांच का अबोहर में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि फिरोजपुर से डॉ. सुरेश डेनियल प्रधान नैशनल पंजाब, पुरूषोत्तम भट्टी चेयरमैन थे। इसके अलावा उनके साथ पास्टर संतोष व पास्टर खजान के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान कमेटी का चुनाव भी किया गया जिसमें पास्टर चरणजीत राज मसीह को चेयरमैन, पास्टर गौरव व पास्टर गुरप्रीत को प्रधान, पास्टर बबलू व पास्टर पकीराज को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। बलजीत को को कोषाध्यक्ष, नथानीयल मसीह पास्टर को डायरेक्टर, परविंद्र को एडवाईजर व सुखवाल सिंह को रिपोर्ट नियुक्त किया गया।
फोटो:2, ब्रांच के शुभारंभ पर मौजूद पास्टर व अन्य अतिथि

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.