July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01अक्टूबर*पांचवी कक्षा के छात्र दक्ष के परिजनों ने शिवालिक स्कूल के संचालकों व अध्यापकों पर लगाए मारपीट के आरोप

पंजाब01अक्टूबर*पांचवी कक्षा के छात्र दक्ष के परिजनों ने शिवालिक स्कूल के संचालकों व अध्यापकों पर लगाए मारपीट के आरोप

पंजाब01अक्टूबर*पांचवी कक्षा के छात्र दक्ष के परिजनों ने शिवालिक स्कूल के संचालकों व अध्यापकों पर लगाए मारपीट के आरोप
छात्र के कान से लगातार निकल रहा है खून
नगर थाना 1 की पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर नहीं कर रही कार्यवाई
अबोहर, 01 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): गोबिंद नगरी अबोहर में स्थित शिवालिक स्कूल के संचालकों व अध्यापकों द्वारा बच्चे से बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा दक्ष शिवालिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिवस स्कूल प्रिंसीपल भगवान दास, मीनू, पंजाब अध्यापिका पूजा व प्रिंसीपल के भाई ने उनके बच्चे दक्ष के साथ बुरी तरह मारपीट की। बच्चे ने घर आकर बताया कि वह स्कूल नहीं जायेगा परंतु हमने दक्ष को समझा बुझा कर स्कूल भेज दिया। 10.8.2022 को को पंजाबी अध्यापिका पूजा ने बच्चे से फिर मारपीट की ओर कान मरोड़ दिया। अब दक्ष को सुनाई नहीं दे रहा है। दक्ष ने बताया कि उससे मारपीट करने के बाद कान से खून निकला था। आरोपियों ने स्कूल में किसी डॉक्टर को दिखा कर घर भेज दिया। जब हमने अपने बेटे दक्ष को मोहल्ले के डॉक्टर को दिखाया तो उसने बताया कि बच्चे के कान में अंदरूनी चोटें लगी है। इसके बाद दक्ष को सिविल अस्पताल में दिखाया जहां से उसे फरीदकोट गुरू गोबिंद सिंह मेडीकल अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां उसक सिटी स्कैन किया गया। बच्चे के कान, आंख और मुंह से लगातार खून बह रहा था। इसके बाद गंगानगर, बठिण्डा के अस्पतालों में दिखाया पर कोई फायदा न मिला। अब बच्चा बठिण्डा के आदेश अस्पताल में दाखिल है जिसका ईलाज चल रहा है। बच्चे के परिजनों ने बताया कि आरोपी पहुंच वाले हैं व हमें धमका रहे हैं कि अगर मारपीट वाली बात किसी को बताई तो हम पर झूठा पर्चा दर्ज करवा देगे। परिजनों ने कहा कि नगर थाना पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। अभी तक यहां कोई प्रभारी नहीं है। परिजनों ने कहा कि यदि बच्चे से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुई तो पूरे ब्राह्मण समाज को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जायेगा। सूत्र बताते हैं कि इस स्कूल का रिकॉर्ड पहले से काफी खराब है। इस स्कूल में चोरी के शक में एक व्यक्ति को चौकीदार व प्रिंसीपल ने पीट पीट कर मार दिया था। प्रिंसीपल ने सारा इलजाम चौकीदार पर लगाकर उसे पांच साल की सजा दिला दी थी और खुद ने मृतक के परिवार व पुलिस से सांठ गांठ कर अपनी जान बचाई थी।
फोटो:1, शिवालिक स्कूल व जानकारी देते परिजन व घायल बच्चा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.