पंजाब 8 जून 2024* अजय मलूजा को फिरोजपुर का डीआईजी नियुक्त होने पर दी बधाई-बार एसोसिएशन अबोहर, फाजिल्का व समाजसेवी संस्थाओं ने जताई खुशी
अबोहर। अजय मलूजा को फिरोजपुर रेंज का डीआईजी नियुक्ति होने पर बार एसोसिएशन अबोहर, फाजिल्का व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अबोहर के अध्यक्ष एडवोकेट लखविंदर सिंह सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष आर एस फोर, फाजिल्का बार एसो के अध्यक्ष एडवोकेट श्रेणिक जैन, शहीद उधम सिंह क्लब के चेयरमैन एडवोकेट देसराज कंबोज, समाजसेवी सुनील कुमार (बग्गा) मलोट ने कहा कि अजय मलूजा ने फाजिल्का में बतौर एसएचओ 1991 में अपनी सेवाएं शुरू की । उसके बाद वह फाजिल्का में डीएसपी 1997 से 2001 तक रहे और उसके बाद उन्हें पदोन्नत कर फिरोजपुर में एसपी बनाया गया। 2021 में एसएसपी बठिंडा और 2023 में फरीदकोट में डीआईजी के तौर पर उन्हाेंने अच्छी सेवाएं दी। अजय मलूजा का नाम पंजाब पुलिस में अच्छी सेवाएं देने वालों में अग्रणी रहा। पुलिस विभाग में उनकी शानदार सेवाओं को देखते हुए उन्हें फिरोजपुर रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है, जिसमें फिरोजपुर, फाजिल्का व तरनतारन जिले शामिल हैं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*