पंजाब 6 सितम्बर 2024* जावेद झींझा उर्फ रतिव को हरियाणा पुलिस के किया हवाले
नगर थाना 2 की पुलिस ने जावेद झींझा को 109 में किया बंद
अबोहर, 06 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 की पुलिस ने जावेद झींझा उर्फ रतिव को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार अबोहर की सिटी टू पुलिस ने कल देर रात पकडने में सफलता हासिल की है उसे धारा 109 के तहत बंद किया गया और उसे उपमंडल अधिकारी के समक्ष पेश किया गया। हरियाणा पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार थाना नंबर 2 की प्रभारी प्रमिला सिधू ने कल रात मुखबिर की सूचना पर सीतो रोड पर नाकेबंदी के दौरान बेगांवाली निवासी जावेद झींजा उर्फ रतिव पुत्र भानू सिंह आयु करीब 25 साल को काबू करने में सफलता हासिल की है। जावेद पर पहले ही सिटी टू में दो तथा थाना बहाववाला, राजस्थान के सीकर व चंडीगढ के सैकटर 2, तथा चंडीगढ के मलोया पीएस में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। सिटी टू के दो मामलों में जावेद झींझा उर्फ रतिव बरी हो चुका है जबकि कुछ मामले अदालत में विचाराधीन हैं। उसे हरियाणा पुलिस के हवाले किया गया है।
फोटो:1, आरोपी व पुलिस पार्टी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ28अप्रैल25 UP: 27 जुलाई को RO-ARO परीक्षा, सीएम योगी खुद करेंगे निगरानी!
गोरखपुर28अप्रैल25 ‘मुझे माफ करना मेरी मां…
नई दिल्ली28अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें.