पंजाब 6 मार्च 2024* नशे की पूर्ति के लिए युवक पर चलाई थी गोली, पति-पत्नी व अन्य काबू
गुण्डागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़
अबोहर, 06 मार्च (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़, एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी गुरदीप सिंह, एडीशनल एचएचओ सीआईए स्टाफ मनजीत सिंह, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बताया कि नशे की पूर्ति के लिए युवक हरप्रीत सिंह उर्फ काका पुत्र बलविंद्र सिंह वासी पंजपीर नगर गली नं. 8 पर गोली मारकर घायल करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं.36, 4.3.24 भांदस की धारा 307, 323, 34आईपीसी , 25, 54, 59 आम्र्स एक्ट के तहत सतपाल उर्फ सत्ती पुत्र अजीत सिंह व उसकी धर्मपत्नी मनजीत कौर पत्नी सतपाल वासी श्यामखेड़ा तथा जसविंद्र सिंह पुत्र संतोखपाल सिंह वासी पक्की टिब्बी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपियों से गाड़ी, पिस्टल व कापे बरामद किये गये हैं। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर में गुंडागर्दी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों।
फोटो:2, जानकारी देते हुए एसएसपी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।