पंजाब 6 अगस्त *5 ग्राम हैरोइन सहित महिला काबू, बेटा फरार, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 6 अगस्त (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी सज्जन सिंह व बलकरण सिंह व अन्य पुलिस टीम हनुमानगढ़ चुंगी के पास खड़ी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा व उसकी मां गुड्डी नशा बेचने का काम करते हैं। अगर छापा मारा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो भूपिंद्र सिंह उर्फ भिंदा मौके से फरार हो गया जबकि उसकी माता कौशल्या रानी उर्फ गुड्डी पत्नी पूर्ण सिंह वासी सुभाष नगर से 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 68, 5.08.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला कौशल्या उर्फ गुड्डी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*
भागलपुर25जनवरी25*सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट।
भागलपुर25जनवरी25*कहलगांव में पत्रकार पर जानलेवा हमला!