पंजाब 31 अक्टूबर *गंगानगर रोड पर फाटक बंद होने से लोग होते हैं परेशान
एमपी सुखबीर बादल इस मुद्ेद को लोकसभा में उठायें : मेयर विमल ठठई
अबोहर, 31 अक्तूबर (शर्मा): श्रीगंगानगर रोड पर अक्सर फाटक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अबोहर के मेयर विमल ठठई जब अपनी साईकिल पर शहर का राऊंड लगा रहे थे तो फाटक बंद होने के कारण उन्हें काफी देर तक यहां खड़े रहना पड़ा। मेयर विमल ठठई ने इस दौरान कहा कि फाटक बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए फिरोजपुर के एमपी सुखबीर सिंह बादल को यह मुद्दा लोकसभा में उठाना चाहिए व रेलमंत्री से बात कर इस समस्या का हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाटक बंद होने के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानी होती है और कई बार वह स्कूल टाईम पर भी नहीं पहुंच पाती।
फोटो:3, फाटक बंद होने पर खड़े लोग व मेयर विमल ठठई।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*