पंजाब 30 अक्टूबर 2023* स्कूल के बाहर लडकियों के साथ छेडछाड करने वाले शरारती तत्वों की खेर नहीं: थाना प्रभारी सुनील कुमार
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 30 अक्टूबर 2023* स्कूल के बाहर लडकियों के साथ छेडछाड करने वाले शरारती तत्वों की खेर नहीं: थाना प्रभारी सुनील कुमार
अबोहर 30 अक्तूबर (शर्मा, सोनू ): महिलाओं व बच्चीयों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बचनवद्ध है। फाजिलका के एसएसपी मंजीत सिंह ढेसी व डीएसपी अरूण मुंडन के नेतृत्व में कन्या सी.सै. सरकारी स्कूल के बाहर थाना प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ नाकाबंदी करके लडकियों के साथ छेडछाड करने वाले मंजनुओं के खिलाफ अभियाना चलाया था। जिसके तहत कुछ लडकों को नाश्ता पानी करके छोड दिया गया। कुछ बाईकों वाले नौजवानों की पूछताछ की गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शहर में लडकियों के साथ छेडछाड करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो नाकाबंदी के दौरान खडे थाना प्रभारी
More Stories
कानपुर नगर07फरवरी25*”चैम्पियन बनने के लिए दस हजार घंटे दीजिये” : के.विजयेंद्र पांडियन
पूर्णिया बिहार7फरवरी25*विधायक विजय खेमका ने जनता की फरियाद सुनी, पदाधिकारी को समाधान का निर्देश दिया
लखनऊ07फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें………..*