पंजाब 29 सितम्बर 2023* नगर थाना 2 की पुलिस ने 326 के आरोपी काकू को लिया पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 29 सितम्बर 2023* नगर थाना 2 की पुलिस ने 326 के आरोपी काकू को लिया पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 29 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 326 के मामले में काकू वासी नई आबादी गली नं. 19 बड़ी पौड़ी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। काकू ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में सिरंडर किया था। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने रोहित उर्फ कन्नू पुत्र सुभाष के बयानों पर उसपर हमला करने के आरोप में मुकदमा नं.88, 24.10.21 भांदस की धारा 326, 341, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में काकू फरार चल रहा था। काकू अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुआ। पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*