पंजाब 29 सितंबर *अबोहर पैलेस में आई बारात में पड़ौसियों ने किया हंगामा
झगड़ा करने वाले दो युवकों को पुलिस के हवाले किया
माफी मांग कर छुड़ाई जान,
अबोहर, 29 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश/सुरिन्द्र शर्मा): अबोहर पैलेस में एक रोज पहले शादी का प्रोग्राम चल रहा था। लडक़ी वालों ने पड़ौसियों को भी शादी में बुलाया था। जब बारात पहुंची तो पड़ौस में रहने वाले युवक शराब के नशे में डीजे पर डांस करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दुल्हे व दुल्हे के मामा के साथ कुछ युवकों ने दुव्र्यवहार किया। जिसके चलते मौके पर डीएसपी विभोर शर्मा व पीसीआर पहुंची। पुलिस ने झगड़ा करने वाले दो युवकों को थाने ले गई। आज दोनों पक्षों का आम आदमी पार्टी के कार्यालय में समझौता करवाया गया। झगड़ा करने वाली पार्टी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी पंचायत में माफी मांगी।
फोटो:3, मीटिंग में मौजूद लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*