October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 29 दिसम्बर *अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 29 दिसम्बर *अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा

पंजाब 29 दिसम्बर *अफीम, पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 29 दिसंबर (शर्मा/सोनू)। डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में तीन दिन के पुलिस रिमांड के पश्चात पुन: अदालत में पेश किया गया, जहां योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को जेल भेजने के आदेश पारित किए।
फोटो : 01 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी।
+————-

Taza Khabar