पंजाब 28 जून 2024* गांव जोधपुर में किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी सुखराम काबू को जेल भेजा
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): सदर थाना के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई लेखराज, कुलदीप सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने गांव जोधपुर में एक किसान को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोपी में सुखराम पुत्र मनफूल को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार गांव जोधपुर में एक किसान ने जमीनी विवाद में कुछ लोगों से परेशान होकर आत्महत्या की थी। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने भटविंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 40, 22.6.24 भांदस की धारा 306, 447, 506, 511, 120बी के तहत बूटा सिंह पुत्र कर्म सिंह, हरसंगीत सिंह पुत्र बूटा सिंह, सुखराम पुत्र मनफूल, कुलवंत सिंह उर्फ कंता पुत्र मंगा सिंह वासी जोधपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।