पंजाब 27 सितंबर *बहन ने साजिश के तहत भाई पर करवाया हमला, मामला दर्ज
अबोहर, 22 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। सुनील कुमार पुत्र गुरदित्त मल वासी फाजिल्का रोड निकट हनुमानकंडा छावनी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने एक साजिश के तहत उसके घर में घुसकर मारपीट की। सुनील कुमार को फरीदकोट रैफर किया गया है। नगर थाना पुलिस द्वारा नगर थाना के एएसआई लालचंद, सुनील कुमार पुत्र गुरिदत्त मल का बयान लेने के लिए फरीदकोट पहुंचे। सुनील कुमार के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नं. 272,26.09.22 भांदस की धारा 452, 447, 323, 506, 427, 148, 149, 120बी के तहत रविंद्र सिंह पुत्र रिछपाल सिंह, रिछपाल सिंह पुत्र हरनाम सिंह, तोता सिंह पुत्र पहलवान वासी सीडफार्म, अमित गोदारा मोढीखेड़ा, राधा रानी पुत्री गुरदित्तामल वासी दीवानखेड़ा व 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई गुरमेल सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:6, घायल सुनील कुमार जानकारी देते। हमला करते लोग (फाईल फोटो
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
*देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की टीम ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की