पंजाब 27 मई 2024* पंजाब में भाजपा सरकार ही करवा सकती है विकास : भजन लाल शर्मा
पंजाब को नशामुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार चुने
अबोहर, 27 मई (शर्मा/सोनू): आज अरोड़वंश धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा विशेषरूप से पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ अबोहर के विधायक संदीप जाखड़, राणा सोढ़ी की धर्मपत्नी टीना सोढ़ी व उनका बेटा, पूर्व विधायक डॉ. राम कुमार गोयल, पूर्व विधायक टीटी, धनपत सियाग, विष्णु डेलू, रमेश गांधी, गांव ढींगावाली के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता सुशील सियाग के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लोगों से अपील की है कि केंद्र में भाजपा सरकार लायें और पंजाब को नशों से बचायें। उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाब में नशों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। भाजपा सरकार 70 वर्षीय लोगों का ईलाज नि:शुल्क करवायेगी। राजस्थान में मोदी सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर विधायक संदीप जाखड़ ने साधु वाला हैड पर गाजर मंडी बनाने की मांग की ताकि पंजाब के किसानों को भी लाभ मिल सके। विधायक संदीप जाखड़ ने दावा कि भाजपा प्रत्याशी को बल्लुआना व अबोहर क्षेत्र से भारी लीड मिलेगी।
फोटो:1, जनसभा को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपस्थित लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*