पंजाब 25 जून 2024* ड्रग कंट्रोलर व ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल ने मेडीकलों पर छापा मारकर चैकिंग की
अबोहर, 25 जून (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है जिसके तहत मैडीकल नशे पर अंकुश लगाने के लिए मेडीकलों पर छापेमारी के निर्देश दिये हैं। फिरोजपुर के ड्रग कंट्रोलर लखवंत सिंह व फाजिल्का के ड्रग इंस्पैक्टर शीशन मित्तल द्वारा अबोहर में कई मैडीकलों पर छापेमारी कर चैकिंग की गई। जिसके तहत कृष्णा मैडीकल चैम्बर पर चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने कई मैडीकलों पर चैकिंग की है।
फोटो:1, चैकिंग करते ड्रग कंट्रोलर व इंस्पैक्टर शीशन मित्तल।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 25 नवंबर 25* शराब के ठेको पर सेल्समैनो एवं अन्य कर्म0गण के साथ मारपीट कर जबरन ठेका बन्द कराने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा 25 नवंबर25*03 अन्तर्राजीय शराब तस्कर/अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 25 नवंबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, मांट ,शेरगढ़, सदर बाजार के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक।*