पंजाब 25 जुलाई* 40 किलो पोस्त आरोपी ट्रक चालक को जेल भेजा।
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 25 जुलाई* 40 किलो पोस्त आरोपी ट्रक चालक को जेल भेजा
अबोहर, 25 जुलाई (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमाप्रभारी बलजीत सिंह ने 40 किलो पोस्त सहित पकड़े गए ट्रक चालक विजय सिंह पुत्र जग्गा सिंह वासी टिवाना कलां हालाबाद गुरूनानक नगरी बस्ती बाह्मणी वाला रोड जलालाबाद को पुलिस रिमांडके बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार ाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमाप्रभारी बलजीत सिंह राजपुरा बैरियर स्टेट नाका पर तैनात थे इतने में राजस्थान की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। शक के आधार पर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में लदे केलों के बीच से 40 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। ट्रक चालक विजय सिंह पुत्र जग्गा सिंह वासी टिवाना कलां हालाबाद गुरूनानक नगरी बस्ती बाह्मणी वाला रोड जलालाबाद के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 80, 20.07.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
More Stories
*हरियाणा01जुलाई25* की राजनीति में नई हलचल*
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम