पंजाब 25 जुलाई 2024* चार साल की बेटी से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर मां की धुलाई की
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 25 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर के बाबा दीप सिंह नगर गली नं. 3 निवासी पूनम पत्नी मोहित कुमार ने बताया कि उसकी चार वर्ष की बेटी के साथ जेठ के लड़के ने छेड़छाड की थी। जब उसने विरोध किया तो जेठ राज कुमार उर्फ संतोष, जेठानी शामा देवी, लड़का रोहित व राहुल ने उसके साथ मारपीट की। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। नगर थाना पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है। पूनम रानी ने नगर थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह से कार्यवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:3, जानकारी देती पूनम व उसका पति मोहित कुमार।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*