पंजाब 25 अप्रैल 2024* 25 ग्राम हैरोइन के दो आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
अबोहर 25 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपी हैडक्वाटर रमनीश कुमार चौधरी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त आलमगढ़ बाईपास पर जा रही थी कि सामने से एक गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लुकेश उर्फ लक्की पुत्र बंशी लाल वासी पुरानी आबादी गली नं.3, गंगानगर, धीरज कुमार उर्फ राहुल पुत्र इंद्रजीत वासी बसंती चौक गली नं.2 गंगानगर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 48, 24.04.24 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*