पंजाब 25 अप्रैल 2024* नगर थाना 2 पुलिस ने कुलजीत सिंह उर्फ कानड़ को लिया पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज यूपीआजतक
अबोहर 25 अप्रैल (शर्मा, सोनू, लोकेश शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, एएसआई सुखमंदिर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कुलजीत सिंह कानड़ पुत्र बॉबी सिंह वासी ठाकर आबादी रोड नजदीक अनमोल स्कूल अबोहर को मुकदमा नं. 76/21, भांदस की धारा 307, 323, 24, 34आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया था। आज उसे पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार कुलजीत सिंह के खिलाफ नगर थाना 2 की पुलिस ने 100/23, 118/23 में गिरफ्तार करना है। मामले की जांच जारी है। थाना प्रभारी मनविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।