पंजाब 25 अक्टूबर *सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट रमन शर्मा ने वित्त मंत्री से मिलकर उन्हें दीपावली व विश्क्रमा डे की शुभकामनाएं दी
अबोहर, 25 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): अबोहर के सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, हाईकोर्ट के वकील रमन शर्मा व लॉ स्टूडैंट सफल हरप्रीत सिंह ने पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा से मुलाकात कर उन्हें दीपावली व विश्कर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर अबोहर आने का निमंत्रण दिया।
फोटो 3: वित्तमंत्री हरपाल चीमा से मुलाकात करते एडवोकेट हरप्रीत सिंह, रमन शर्मा व सफल हरप्रीत सिंह।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*