पंजाब 24 जुलाई* ड्रग इंस्पैक्टर ने बल्लुआना व अबोहर के मेडीकलों पर की जांच
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 24 जुलाई* ड्रग इंस्पैक्टर ने बल्लुआना व अबोहर के मेडीकलों पर की जांच
अबोहर, 24 जुलाई (शर्मा/सोनू): अबोहर में मेडीकल पर बिकने वाले नशों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने कडे कदम उठाये हैं। जिसके तहत फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा छापेमारी व नाकाबंदी जारी है। ड्रग इंस्पैक्टर ने आज बल्लुआना के प्रवीण मैडीकल पर चैकिंग की जहां उन्होंने कुछ कैप्सूल कब्जे में लिए। इसके अलावा उन्होंने मलोट रोड पर कम्बोज मैडीकल को भी चैक किया। ड्रग इंस्पैक्टर मित्तल ने बताया कि मेडीकलों की चैकिंग जारी है। बनती कार्यवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रेगा कैप्सूल ड्रग में नहीं आता। प्रेगा पर रोक नहीं है। लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की जाती हैं। हमारी टीम द्वारा चैकिंग जारी है।

More Stories
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*
मथुरा 27 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला थाना, महावन थाना अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक*
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर…..बड़ी खबर !!